बिहार में पत्रकार को मारी गोली, हालत गंभीर, बदमाश फरार
पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई है.
बिहार के मधुबनी में स्थानीय पत्रकार प्रदीप मंडल को अज्ञात हमलावरों ने गोली मार दी. रविवार देर रात हुई इस घटना में प्रदीप मंडल की हालत गंभीर बनी हुई है. उन्हें डीएमसीएच अस्पताल रेफर किया गया है. पुलिस के मुताबिक, प्रदीप मंडल पंडौल से हाटी गांव आ रहे थे. इस दौरान घात लगाए बदमाशों ने उन पर फायरिंग की. फिलहाल, पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई है.
Bihar: A local journalist, Pradeep Mandal, was shot at by unidentified assailants last night in Madhubani's Pandaul police station limits. He was coming to Hati village from Pandaul, when the incident took place. He has been referred to DMCH hospital. More details awaited.
— ANI (@ANI) July 29, 2019