समस्तीपुर में महिला पार्षद मंजू देवी पर फायरिंग की गोली लगने से गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया. जिले के मुसरी घरारी के भट्ठी चौक पर मारी गोली. मंजू क्षेत्र संख्या 8 की परिषद सदस्य है.
इस घटना पर रालोसपा नेता उपेंद्र कुशवाहा ने कहा है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अब बाहर से अर्धसैनिक बल मंगा लेना चाहिए. समस्तीपुर में जिलापार्षद श्रीमती मंजू कुशवाहा जी को अपराधियों द्वारा सरेआम गोली मारने की दुःखद खबर मिली है. नितीश कुमार जी, आपके सुशासन को कोढ़ क्यो हो गया ? केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह जी से बिहार के लिए अर्धसैनिक बल मांग लीजिए या अपराधियों के पावँ ही पड़ लीजिए.