बिहार के मुजफ्फरपुर में कार्टूनिस्ट को घर में घुसकर गोली मारी, मौके पर मौत
मुजफ्फरपुर में सरेआम व्यवसाई को गोली मारी.
रामबालक
बिहार के मुजफ्फरपुर ज़िला के सदर थाना क्षेत्र में अज्ञात अपराधियो ने घर मे घुसकर एक व्यवसाई की गोली मारकर हत्या कर दी। इसकी जानकारी जब पुलिस को मिली तो मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भिजवाया वहीं आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे।
वारदात की सूचना पर आस-पास के लोगो की मौके पर भीड़ जुट गयी। सूचना मिलने के बाद मौके पर एसएसपी, सिटी एसपी ने पहुच कर घटना स्थल का मुआयना किया। मौके से पुलिस ने खोखा बरामद किया। सदर थाना क्षेत्र के इंद्रा कॉलीनी के पास हथियार से लैस' अपराधियो ने घटना को अंजाम दिया। मृतक जितेंद्र दास कार्टून का व्यवसाय करता था। घर मे खाना खाने के दौरान सर में गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया।