बिहार में बीजेपी को झटका, मुजफ्फरपुर में भीड़ नहीं जुटने पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का प्रोग्राम रद्द

Update: 2019-04-22 12:10 GMT

बिहार के मुजफ्फरपुर लोकसभा क्षेत्र में आज केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी का कार्यक्रम लगा हुआ था. लेकिन आयोजकों के द्वारा भीड़ इकठ्ठी नहीं होने की वजह से इस प्रोग्राम को रद्द कर दिया गया है. बिहार में बड़ी उम्मीद लेकर चुनाव लड़ रही बीजेपी के लिए ये एक बुरी खबर है. 


मुजफ्फरपुर में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का कार्यक्रम रद्द कर दिया गया है. भीड़ नहीं जुटने के कारण जजुआर में आयोजित कार्यक्रम रद्द किया गया. इस कार्यक्रम को लेकर जनता में कोई उत्साह न दिखा और आयोजक अपेक्षित भीड़ नहीं बुला सके लिहाजा कार्यक्रम रद्द कर दिया गया है. मुजफ्फरपुर से अजय निषाद बीजेपी  के उम्मीदवार है. अजय निषाद कैप्टन जयनारायन निषाद के बेटे है. पिछली बार भी ये सासंद थे. 


केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी पटना पहुंचकर  थोड़ी देर में मुजफ्फरपुर के लिए रवाना होने वाले थे. चुनावी जनसभा को संबोधित करने वाले थे. लेकिन कार्यक्रम रद्द कर दिया गया. मंत्री नितिन गडकरी अब वापस दिल्ली चले जायेंगे. 

Tags:    

Similar News