आईबी अधिकारी का शव पहुंचा पैतृक निवास बुढाना, तो हर ग्रामवासी की आँखे थी नम देखना चाहता था हर कोई

वही उनके निवास पर पहुंचे केंद्रीय मंत्री सांसद मुज़फ्फरनगर डॉ संजीव बालियान ने नमः आँखों से शहीद अंकित शर्मा को श्रद्धांजलि दी. हजारों की भीड़ गाँव मे शहीद अंकित शर्मा को अंतिम विदाई देने के लिए मोजूद थी.

Update: 2020-02-29 05:24 GMT

मुज़फ्फरनगर के थाना बुढ़ाना क्षेत्र के गांव इटावा के रहने वाले दिल्ली में शहीद हुए अंकित शर्मा का शव उनके निवास स्थल पर पहुंचा तो देखने वालों का हुजूम उमड़ पड़ा. अंकित शर्मा का पार्थिव शरीर उनके गाँव पहुँच गया. 

वही उनके निवास पर पहुंचे केंद्रीय मंत्री सांसद मुज़फ्फरनगर डॉ संजीव बालियान ने नमः आँखों से शहीद अंकित शर्मा को श्रद्धांजलि दी. हजारों की भीड़ गाँव मे शहीद अंकित शर्मा को अंतिम विदाई देने के लिए मोजूद थी.



आपको बता दे दिल्ली में CAA व NRC के विरोध में प्रदर्शन कर रहे उन्मादी व दंगाइयों के बलवे में जवान शहीद अंकित शर्मा हुआ था. शहीद के गाँव मे श्रद्धांजलि देने को पुलिस प्रसासन व जनप्रतिनिधियों की भारी भीड़ मोजूद रही. 




 


Tags:    

Similar News