पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड में सीबीआई आज पेश कर सकती है आठवां गवाह

Update: 2019-08-27 09:00 GMT

मुजफ्फरपुर ( संतोष कुमार )।  बिहार के पत्रकार राजदेव रंजन बहुचर्चित हत्याकांड में सीबीआई मंगलवार को आठवां गवाह पेश कर सकती है। अब तक सात गवाहों की गवाही एमपी-एमएलए के मामले की सुनवाई करने वाली विशेष कोर्ट में दर्ज कराई जा चुकी है। पिछली तारीख को छह और गवाहों को पेश करने के लिए विशेष कोर्ट से सम्मन जारी कराया था। सीबीआइ ने अपने आरोप-पत्र में 96 गवाह शामिल किए हैं। इसमें 58 निजी व 38 विभागीय गवाह हैं। बचे हुए 89 गवाह कोर्ट में पेश कराना है।

मालूम हो कि 13 मई 2016 की शाम सिवान में पत्रकार राजदेव रंजन की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस के बाद इस मामले की जांच सीबीआइ को सौंपी गई। पूर्व सांसद शहाबुद्दीन सहित सात आरोपितों के विरुद्ध सीबीआइ ने कोर्ट में पिछले साल 21 अगस्त को चार्जशीट दाखिल की थी। विशेष सीबीआइ कोर्ट ने चार्जशीट को संज्ञान में लेकर सेशन ट्रायल चलाने के लिए जिला जज कोर्ट भेजा था। फिलहाल इस मामले का सत्र-विचारण एमपी / एमएलए के मामले के लिए गठित एडीजे-छह के विशेष कोर्ट में चल रहा है।

Tags:    

Similar News