बिहार में सीवर की सफाई करते चार मजदूरों की मौत
बिहार: सीवर की सफाई करते हुए 4 कर्मचारियों की मौत, 1 व्यक्ति की हालत गंभीर,
मुजफ्फरपुरः शौचालय टंकी की सफाई करने के लिए सेंटरिंग खोल रहे मजदूरों में चार की मौत हो गई है, जबकि एक को गंभीर हालत में बाहर निकाला गया। गंभीर हालत में निकाले गये मजदूर को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां डॉक्टरों ने उसे खतरे से बाहर बताया है।
दम घुटने से हुई मजदूरों की मौत
पानापुर ओपी के मधुबन कांटी गांव में आज सुबह एक बड़ा हादसा हुआ है। शौचालय टंकी की सफाई करने के लिए सेंटरिंग खोलने गए मजदूरों में चार की मौत हो गई, जबकि टंकी के अंदर से एक युवक को गंभीर हालत में बाहर निकाला गया है। हालांकि डॉक्टरों ने उसे खतरे से बाहर बताया है।
हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शवों को बाहर निकालने की कोशिश कर रही है। सभी मृतक एक ही गांव के रहने वाले हैं। मजदूरों की मौत की खबर मिलने के बाद जहां पूरे गांव में सन्नाटा पसरा है, वहीं मृतकों के परिजनों को SDM कुंदन कुमार ने 4-4 लाख रुपये का सरकारी मुआवजा देने की घोषणा की है।