बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में एक अनियंत्रित हाइवा ट्रक एक घर में घुस गया है. घटना के बाद से ही इलाके में अफरा तफरी का माहौल हो गया है. लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई है. मिल रही जानकारी के मुताबिक घटना आज 22 जुलाई रविवार सुबह की है. घटना के बाद पुलिस मामले की जांच करने के लिए मौके पर पहुंची हुई है.
मिली जानकारी के मुताबिक घटना मुजफ्फरपुर के सरैया थाना के बखरा चौक के पास यह बड़ा सड़क हादसा हुआ है. फिलहाल इस घटना में किसी भी तरह की जान माल की क्षति की खबर नहीं हैं. लेकिन घटना के बाद से पूरा मकान बुरी तहर से ठह गया है. अभी तक हाइवा मकान में अटका हुआ है. लोग राहत बचाव कार्य में जुटे हुए हैं.
घटना कितनी भयानक थी देख कर साफ हो रहा है. आप देख सकते हैं किस तरह से हाइवा मकान के कॉर्नर पर जा घुसा है. लोगों की भारी भीड़ घटनास्थर पर जमी हुई है. मीडिया से बातचीत में लोगों ने बताया कि, घटना अचानक हुई है. इस घटना में कोई जख्मी तो नहीं हुआ है, लेकिन एक बड़ा हादसा जरूर हो सकता था.