मुजफ्फरपुर SSP के घर छापेमारी, ये हुआ बरामद - हो सकती है गिरफ्तारी!
आय से अधिक संपत्ति के मामले में बिहार के मुजफ्फरपुर में SSP के घर छापेमारी हुई
मुजफ्फरपुर : आय से अधिक संपत्ति के मामले में बिहार के मुजफ्फरपुर में SSP के घर छापेमारी हुई। इस छापेमारी के दौरान नोटबंदी के तकरीबन 16 महीने बाद 45 हजार रुपये के पुराने नोट बरामद हुए। मुजफ्फरपुर के SSP विवेक कुमार के ठिकानों पर ये छापेमारी विशेष निगरानी इकाई यानी SVU ने की है। SVU की अलग-अलग टीमों ने उनके मुजफ्फरपुर स्थित सरकारी आवास के अलावा यूपी में दो स्थानों सहारनपुर और मुजफ्फरनगर में एक साथ छापेमारी की।
दोपहर करीब दो बजे से शुरू हुई यह कार्रवाई देर शाम तक चली। हालांकि कार्रवाई पूरी होने के बाद ही यह साफ हो पायेगा कि कुल कितने की अवैध संपत्ति बरामद हुई है।
शुरुआती जानकारी के मुताबिक उनके मुजफ्फरपुर स्थित सरकारी आवास से 45 हजार मूल्य के पुराने नोट मिले हैं। ये सभी नोट नोटबंदी के पहले के 500 और 1000 रुपये के नोट हैं, जो इनके आवास में एक बैग में रखे हुए थे। इसके अलावा साढ़े पांच लाख रुपये के जेवर और छह लाख रुपये कैश भी मिला है। कई स्थानों पर निवेश के दर्जनों कागजात भी बरामद हुए हैं। फिलहाल इनकी जांच चल रही है।