केसी त्यागी के इस बयान से बिहार के राजनीत में नया बवाल, बोले NDA की स्थिति खराब

उपचुनाव की हार से परेशान बीजेपी को अब कोई ढंग का रास्ता मिलता नजर नहीं आ रहा है.

Update: 2018-06-06 12:08 GMT

 उपचुनाव के बाद से प्रदेश की राजनीति में काफी बदलाव और सरगर्मी देखने को मिल रही है. जदयू के प्रधान महासचिव केसी त्यागी ने एनडीए पर एक बड़ा बयान दिया है जिसके कई मायने निकल रहे हैं.


केसी त्यागी ने यह बयान उद्धव ठाकरे और अमित शाह की मुलाकात पर दिया है. केसी त्यागी ने कहा है कि 'ये अच्छा कदम है लेकिन देर से उठाया गया कदम है.टीडीपी अलग हो चुके हैं और शिवशेना भी एनडीए से बाहर आने को तैयार है. यहां तक कि पीडीपी से भी गठबंधन ना के बराबर है. अकाली दल भी रूठे हैं.' इतना ही नहीं केसी त्यागी ने ये भी कहा है कि 'जेडीयू को भी रोज नए तरीकों से परेशान किया जा रहा है. एनडीए की स्थिति खराब है और उत्तर प्रदेश के उपचुनाव के नतीजों ने झकझोर कर रख दिया है.'


केसी त्यागी ने साथ में ये भी कहा कि 'बिहार मे जेडीयू ने सरकार में बीजेपी को डिप्टी सीएम से लेकर मंत्री बनाया लेकिन केंद्र में जेडीयू न सरकार का हिस्सा है, न गठबंधन का न ही नीति निर्धारण में शामिल किया जाता है. बीजेपी को नीतीश कुमार सदुपयोग करना चाहिए.'  केसी त्यागी ने नीतीश कुमार के सर्मथन में ये भी कहा कि 'जनता हमेशा नीतीश कुमार का समर्थन करती है और उन्हें नहीं हटाना चाहती है. कुछ षड्यंत्रकारी ताकतें हैं जो नीतीश कुमार को हटाने में लगे हैं ताकि बिहार में एक बार फिर जंगलराज और माफियाराज की वापसी हो सके.देश में परिवारवाद हावी हो गया है.' 

बिहार में जेडीयू-बीजेपी की सरकार है लेकिन जेडीयू ने आज बीजेपी पर हमला बोला है. ऐसे में केसी त्यागी का ये बयान बेहद अह्म माना जा रहा है. आने वाले समय में जेडीयू-बीजेपी किस दिशा में जाती है इस पर हर किसी की नजरें रहेगी. अब बिहार में एनडीए में रार मची हुई है. देखते है अब बिहार में राजनीत का ऊंट किस करवट बैठेगा. 

Tags:    

Similar News