VIDEO: चेन्नई हवाई अड्डे पर इंडिगो की यात्री बस में लगी आग, टला बड़ा हादसा

चेन्नई हवाई अड्डे पर एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया, यात्रियों को हवाई जहाज तक ले जाने वाली इंडिगो की बस में अचानक आग लग गई जिससे वह धू-धूकर जलने लगी

Update: 2017-12-29 12:19 GMT

चेन्नई : चेन्नई हवाई अड्डे पर एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया, जानकारी के मुताबिक यात्रियों को हवाई जहाज तक ले जाने वाली इंडिगो की बस में अचानक आग लग गई जिससे वह धू-धूकर जलने लगी। अच्छी बात यह रही कि इस घटना में किसी यात्री को कोई भी नुकसान नहीं पहुंचा।

दरअसल ये घटना आज सुबह उस वक्त हुई जब इंडिगो की बस यात्रियों को छोड़ने के बाद वापस एयरपोर्ट की ओर लौट रही थी। घटना के वक्त बस में एक भी पैसेंजर मौजूद नहीं था, इस वजह से किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा।

घटना के तुरंत बाद एयरपोर्ट पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने दमकल गाड़ी को सूचना दी। और फ़ौरन ही आसपास खड़े विमान को हटाया। इसके बाद आग पर काबू पाया गया। अभी तक घटना के सही कारणों का पता नहीं चल पाया है।

इस बारे में अभी तक इंडिगो की तरफ से कोई बयान नहीं आया है। लेकिन घटना की जांच की जा रही है। इस घटना के थोड़ी देर बाद ही सामान्य व्यवस्था बहाल कर दी गई।

Tags:    

Similar News