पी. चिदंबरम की गिरफ्तारी पर बेटे कार्ति चिदंबरम ने मोदी सरकार पर लगाया ये बड़ा आरोप
पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम को आईएनएक्स मीडिया मामले में सीबीआई ने बुधवार देर रात गिरफ्तार कर लिया।
चेन्नई : पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम को आईएनएक्स मीडिया मामले में सीबीआई ने बुधवार देर रात गिरफ्तार कर लिया। इस पर बेटे कार्ति चिदंबरम ने गुरुवार को कहा कि अनुच्छेद 370 के मुद्दे से ध्यान हटाने के लिए उनके पिता को गिरफ्तार किया गया है। सीबीआई की कार्रवाई राजनीति से प्रेरित है।
कार्ति के मुताबिक, ''यह मामला 2008 में हुआ। इसके लिए 2017 में एफआईआर दर्ज की गई। चार बार मेरे घर पर छापेमारी की गई। 20 बार मुझे तलब किया गया। हर बार मैं वहां 10-12 घंटे मौजूद रहा। 11 दिनों के लिए मैं सीबीआई का अतिथि भी था। जो भी मेरे साथ जुड़ा है, उन सभी को तलब किया गया है। सभी से बड़े पैमाने पर पूछताछ की गई है। अभी भी हमारे पास चार्जशीट नहीं है। आईएनएक्स मीडिया के साथ मेरा कोई संबंध नहीं है।''
मेरे पिता हर बार पूछताछ के लिए पेश हुए- कार्ति
कार्ति ने कहा, ''मेरे पिता को गिरफ्तार किया जाना टेलीविजन के रियलिटी शो की तरह है। इस तरह के नाटक का कोई कारण नहीं है। ईमानदारी से जांच नहीं की गई। जो अधिकारी जांच कर रहे हैं, वे स्पष्ट रूप से जानते हैं कि कोई मामला नहीं है। लेकिन किसी की हिम्मत नहीं है कि वह फाइल में लिख सके कि कोई मामला नहीं है। कुछ लोगों को खुश करने के लिए यह कार्रवाई की गई।''
''दुर्भाग्वश भारत में किसी भी जांच के खत्म होने की कोई सीमा नहीं है। यहां हमेशा जारी रहती है। किसी को परेशान करने के लिए यह एक बेहतर हथियार है। मेरे पिता हर बार पूछताछ के लिए जांच एजेंसी के समक्ष पेश हुए हैं।''
मेरे खिलाफ कोई आरोप नहीं- चिदंबरम
चिदंबरम को रातभर सीबीआई मुख्यालय के गेस्ट हाउस में रखा गया। याचिका खारिज होने के बाद चिदंबरम पहले कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे थे। यहां प्रेस कॉन्फ्रेंस में चिदंबरम ने कहा था कि आईएनएक्स मामले में उनके खिलाफ कोई आरोप नहीं है, सीबीआई और ईडी ने उनके खिलाफ कोई चार्जशीट भी दाखिल नहीं की। इसके बाद चिदंबरम कांग्रेस मुख्यालय से रवाना हो गए। सीबीआई, ईडी और दिल्ली पुलिस की टीम जोरबाग स्थित घर पर पहुंची। सीबीआई की टीम दीवार फांदकर घर में दाखिल हुई और चिदंबरम को हिरासत में लिया। यह हाई वोल्टेज ड्रामा करीब 95 मिनट तक चला।