गुजरात में कांग्रेस की जीत पक्की: मोतीलाल वोरा

Congress victory in Gujarat: Motilal Vora

Update: 2017-10-20 03:51 GMT
कांग्रेस के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष मोतीलाल वोरा ने गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनावों में अपनी पार्टी के जीतने का दावा किया है. मोतीलाल वोरा ने कहा गुजरात में कांग्रेस की सरकार बनने के पूरे आसार हैं.
तीन दिवसीय छत्तीसगढ़ प्रवास पर आए मोतीलाल वोरा ने मीडिया से चर्चा की. मोतीलाल ने कहा कि गुजरात में व्यापारी, उद्योगपति सहित सभी लोग GST लगने के बाद से भारी नाराज हैं. इसका फायदा चुनाव में कांग्रेस को मिलेगा. इसके अलावा मौजूदा भाजपा सरकार की कमियां भी लोगों को दिख रही हैं.
वोरा ने कहा कि गुजरात में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह है. राहुल गांधी के गुजरात दौरे से बीजेपी बौखला गई है. भाजपा की बौखलाहट से साफ है कि वो कांग्रेस के जीत के दावे को सच मान रही है.

Similar News