महाराष्ट्र में कांग्रेस को बड़ा झटका, विधायक ने दिया इस्तीफा
भाजपा में शामिल हो सकते है
महाराष्ट्र। लोकसभा चुनाव हुआ परिणाम आया शपथग्रहण भी हो गया। सब मंत्री अपना मंत्रालय संभाल लिये। लेकिन कांग्रेस के अंदर इस्तीखा देने का सिलशिला थम नही रहा है। पार्टी के अधिकतर नेता अपना इस्तीफा देने के साथ हि हार की जिम्मेदारी अपने उपर ले ले रहे है। महाराष्ट्र में 48 लोकसभा सीटों में भाजपा और शिवसेना ने मिलकर 41 सीटों पर जीत हासिल किये ।
आपको बतादें कि महाराष्ट्र कांग्रेस के नेता राधाकृष्ण विखे पाटिल ने विधायक के रूप में इस्तीफा दे दिया। ये इस्तीफा विधानसभा अध्यक्ष को सौंपा। सूत्रों के हवाले से खबर मिल रही कि राधाकृष्ण विखे पाटिल भाजपा में शामिल हो सकते है और इनके साथ और भी कई नेता भाजपा में शामिल होने कि संभावना है।
Maharashtra Congress leader Radhakrishna Vikhe Patil resigns as MLA, submits his resignation to Speaker of the Vidhan Sabha. (file pic) pic.twitter.com/g8rE9Y43fa
— ANI (@ANI) June 4, 2019