अमावस्या आज, कल से नवरात्रि शुरू, जानें 24 से 30 मार्च तक के व्रत एवं त्योहार

इस बार चैत्र नवरात्रि 25 मार्च से शुरू होकर 2 अप्रैल तक रहेंगे

Update: 2020-03-24 04:01 GMT

हिंदू धर्म में नवरात्रि का बहुत महत्व है. हिंदू पंचांग के अनुसार इस बार चैत्र नवरात्रि 25 मार्च से शुरू होकर 2 अप्रैल तक रहेंगे. इस बार पूरे नौ दिन मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की उपासना की जाएगी. नवरात्रि के नौ दिन लगातार माता का पूजन चलता है. आइए जानते हैं चैत्र नवरात्रि में आपको कौन सी तिथि पर किस देवी की पूजा-अर्चना करनी है.

जानिए- 24 से 30 मार्च तक के व्रत एवं त्योहार

24 मार्च (मंगलवार): स्नान-दान-श्राद्ध आदि की अमावस्या। भौमवती अमावस्या। पंचक जारी है। संवत 2076 पूर्ण।

25 मार्च (बुधवार) : पंचक जारी है। चैत्र शुक्ल पक्ष प्रारम्‍भ। विक्रम संवत 2077 प्रारम्भ। नवरात्रि आरम्भ। कलश स्थापना। गुड़ी पड़वा। ध्वजारोहण।

26 मार्च (गुरुवार) : पंचक समाप्त प्रातः 7.12 बजे।

27मार्च (शुक्रवार) : आन्दोलन तृतीया। गौरी तृतीया। गणगौर। सरहुल (बिहार-झारखंड)। श्री मत्स्य जयंती

28 मार्च (शनिवार): वैनायकी श्रीगणेश चतुर्थी व्रत।

29 मार्च (रविवार) : शिव पंचमी। श्री रामराज्य महोत्सव मध्यान्ह कल्प में। श्री लक्ष्मी पूजन। कल्पादि।

30 मार्च (सोमवार) : स्कंद षष्ठी व्रत। ओली प्रारम्भ (जैन)


Tags:    

Similar News