कर्ज चुकाने में आ रही है परेशानी, ये 6 उपाय आपकी मुश्किल का करेंगे समाधन.अक्सर लोग आर्थिक संकट को दूर करने के लिए कर्ज ले लेते हैं लेकिन यह कोई आसान विकल्प नहीं है, कर्ज लेना जितना आसान होता है उतना ही मुश्किल इसे चुकाने में आती है .
कर्ज चुकाने में आ रही है परेशानी, ये 6 उपाय आपकी मुश्किल का करेंगे समाधन.
जीवन में समस्याएं कभी भी आ सकती हैं, विशेषकर आर्थिक समस्या इंसान के लिए बहुत बड़ी चुनौती होती है,अक्सर लोग आर्थिक संकट को दूर करने के लिए कर्ज ले लेते हैं लेकिन यह कोई आसान विकल्प नहीं है, कर्ज लेना जितना आसान होता है उतना ही मुश्किल इसे चुकाने में आती है, कर्ज का बोझ व्यक्ति की रातों की नींद उड़ा देता है लेकिन शास्त्रों के अनुसार, अगर कर्ज के लेन-देन में कुछ बातों का ध्यान रखा जाए तो इस बोझ से बचा जा सकता है !
आज हम आपको कुछ ऐसे उपाय बताने जा रहे हैं जो इन हालात में आपके लिए मददगार साबित हो सकते हैं -
बुधवार का दिन कर्ज लेने के लिए सबसे अच्छा होता है,मान्यता है कि बुधवार को जो कर्ज लिया जाता है उसे चुकाने में कभी परेशानी नहीं आती है इसी तरह कर्ज उतारने का सबसे अच्छा दिन मंगलवार है
रोज लाल मसूर की दाल का दान करें,मंगलवार के दिन हनुमान मंदिर में नारियल का दान करें
हरे रंग के गणपति मुख्य द्वार पर आगे-पीछे दोनों तरफ लगाएं और वास्तु के अनुसार ईशान कोण को साफ और स्वच्छ रखें
कर्ज से शीघ्र मुक्ति के लिए बुधवार के दिन सवा पाव मूंग उबालें और उसमें थोड़ा गुड़ और घी मिलाएं इसे किसी गाय को खाने के लिए दें,प्रत्येक बुधवार को यह उपाय नियमित रूप से करें
हनुमान चालीसा या बजरंग बाण का पाठ करें, मंगलवार व शनिवार के दिन हनुमान जी के चरणों में तेल-सिंदूर चढ़ाएं और माथे पर सिंदूर का तिलक लगाएं,ऋणमोचन मंगल स्त्रोत का नियमित पाठ करें
शुक्ल पक्ष के बुधवार से गणेश स्तोत्र का पाठ करना शुरू करें
कुंडली पर आधारित अधिक जानकारी के लिये किसी अच्छे ज्योतिषी की सलाह लीजिये !
पं0 गौरव कुमार दीक्षित ज्योतिर्विद, शूकर क्षेत्र, सोरोंजी Mob. 08881827888