सावन का पहला सोमवार आज, कैसे करें भगवान शिव की पूजा, जानें- किन राशियों पर रहेगी भोले शंकर की कृपा
जानिये- सावन मास में आप घर में रहकर भी भगवान शिव की अराधना कर सकते हैं।
सावन का महीना शुरू हो चुका है और आज सावन का पहला सोमवार है. इस बार श्रावण मास में कुल पांच सोमवार पड़ेंगे. सावन के महीने में पड़ने वाले सोमवार का बहुत महत्व माना जाता है.
सावन मास क्या है? इस पवित्र मास में भगवान शिव और पार्वती जी का मांगलिक मिलन हुआ। विवाह। भोले नाथ का विवाह भी लोकमंगलकारी है। इसलिये सामाजिक सरोकार से भी विवाह को यही दर्ज़ा मिला है। परिवार चलता रहे। वंश परंपरा आगे बढ़ती रहे। भगवान का विवाह भी संकटकाल में हुआ।
सावन मास में कैसे करें भगवान शिव की पूजा-
सावन मास में आप घर में रहकर भी भगवान शिव की अराधना कर सकते हैं।
1- शिव पुराण पढ़े। संधिकाल अवश्य पढ़ें।
2- शिव गायत्री की एक माला करें अन्यथा 3, 5, 7, 11, 13, 21 या 33 बार पढ़ें। 11-11-11 सुबह दोपहर( 2 बजे 3 के बीच) और शाम को 7 बजे से पहले कर लें। इस तरह एक दिन में 33 हो जाएंगे।
3- भगवान शिव की पूजा में तीन के अंक का विशेष महत्व है। संभव हो तो तीन बार रुद्राष्टक पढ़ ले। अथवा ॐ नमः शिवाय के मन्त्र से अंगन्यास करें। एक बार अपने कपाल पर हाथ रखकर मन्त्र सस्वर पढ़े। फिर दोनों नेत्रों पर और फिर ह्रदय पर। यह मंत्र योग शास्त्र के प्राणायाम भ्रामरी की तरह होगा।
4- भगवान शिव को 11 लोटे जल अर्पण करें। प्रयास करें कि यह पूरे सावन मास हो जाये। काले तिल,और दूध के साथ।
5- भगवान शिव का व्रत तीन पहर तक ही होता है। इसलिये सात्विक भाव से पूजन करें।
6- यदि विल्व पत्र नहीं मिले तो एक जनेऊ अथवा तीन या पांच कमलगट्टे अर्पित कर दें। ( यह एक बार ही अर्पित होंगे और पूरे मास रखे रहेंगे।)
आइए जानते हैं कि आज किन राशियों पर भोलेशंकर की कृपा रहने वाली है.
मेष- व्यस्तता और थकान रहेगी, धन की स्थिति ठीक रहेगी, मान-सम्मान की प्राप्ति होगी.
वृषभ- संपत्ति का लाभ होगा. यात्रा का योग बन रहा है. धन की स्थिति ठीक रहेगी.
मिथुन- सेहत का ध्यान रखें. धन की हानि से बचाव करें. शिवजी को जल अर्पित करें.
कर्क- स्वास्थ्य में सुधार होगा. रुका हुआ काम पूरा होगा. विवाह के मामलों में तेजी आएगी.
सिंह- सेहत का ध्यान रखें. निर्णयों में सावधानी रखें. घर में कुछ निर्माण शुरू हो सकता है.
कन्या- कोई मूल्यवान वस्तु खरीदेंगे. परिवार की स्थिति में सुधार होगा. वाणी पर नियंत्रण रखें.
तुला- दांपत्य जीवन का ध्यान रखें. सेहत में लापरवाही न करें. शिवजी की पूजा करें.
वृश्चिक- धन प्राप्ति के योग हैं. करियर में सुधार होगा. छोटी यात्रा के योग हैं.
धनु- करियर में कुछ बदलाव होगा. धन लाभ के योग हैं. विवाह तय हो सकता है.
मकर- सेहत में सुधार होगा. मान-सम्मान मिलेगा. रुके काम पूरे होंगे.
कुंभ- सेहत का ध्यान रखें. धन के खर्चे से परेशानी होगी. शिवजी को जल अर्पित करें.
मीन- करियर में सुधार होगा. धन लाभ के योग हैं. विवाह तय हो सकता है.