मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर की हालत बेहद नाजुक, घर के बाहर भारी पुलिसबल तैनात
गोवा मुख्यमंत्री कार्यालय के मुताबिक सीएम मनोहर पर्रिकर की स्वास्थ्य स्थिति अत्यंत गंभीर है.
नई दिल्ली : गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर की हालत बेहद नाजुक है. गोवा मुख्यमंत्री कार्यालय के मुताबिक सीएम मनोहर पर्रिकर की स्वास्थ्य स्थिति अत्यंत गंभीर है. डॉक्टर पूरी कोशिश कर रहे हैं. पर्रिकर एडवांस्ड स्टेज के पैंक्रियाटिक कैंसर से जूझ रहे हैं. इस बीच उनके घर के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.
Goa Chief Minister's Office: Chief Minister Manohar Parrikar's health condition is extremely critical. Doctors are trying their best. pic.twitter.com/TnytsbMMzW
— ANI (@ANI) March 17, 2019
सीएम पर्रिकर 2018 से अबतक दिल्ली, मुंबई और अमेरिका में इलाज करा चुके हैं. बीते 14 दिसंबर को वे दिल्ली एम्स से डिस्चार्ज हुए थे. हालांकि वो मुख्यमंत्री पद पर बने हुए हैं और दफ्तर से काम निपटा रहे थे.
बता दें कि पर्रिकर के फरवरी 2018 में अग्नाशय कैंसर से पीड़ित हैं. मनोहर पर्रिकर की पहचान एक ईमानदार और सादगी भरा जीवन जीने वाले नेताओं में होती है. आईटीटी बॉम्बे से ग्रेजुएट पर्रिकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सक्रिय प्रचारक हैं. वह तीन बार से गोवा के मुख्यमंत्री हैं. लम्बे समय से कैंसर से पीड़ित पर्रिकर ने विश्व कैंसर दिवस पर कहा था कि मानव मस्तिक किसी भी बिमारी पर जीत पा सकता है.