गुजरात में 35 सीटों पर बड़ी बीजेपी की मुश्किलें!

Update: 2017-11-06 12:55 GMT

गुजरात चुनाव में पाटीदारों की नाराजगी झेल रही भाजपा के खिलाफ राजपूतों ने भी मोर्चा खोल दिया है. राजपूत समाज के सम्मलेन में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष जीतू वाघाणी का इस्तीफा मांगा गया और ऐसा नहीं होने पर चुनाव में नुकसान भुगतने की धमकी दी गई. ये आवाज उठी है अहमदाबाद के पास राजपूतों के एक बड़े सम्मेलन के जरिए, जिसमें जीतू के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी हुई. सम्मेलन में एक सुर से भाजपा से वाघाणी से इस्तीफा लेने की मांग की गई. 

जमीन पर अतिक्रमण का आरोप

वाघाणी पर करोड़ों रुपये की गौचर जमीन पर अतिक्रमण का आरोप लगा है. जब अतिक्रमण को लेकर वाघाणी के चुनावी क्षेत्र के बुधेल गांव के सरपंच ने आवाज उठाई तो उसे डराया धमकाया गया. अब इसका पूरे राज्य में राजपूतों के बीच दिखने लगा है. राजपूत नेता प्रद्युमन सिंह कहते हैं कि पूरा राजपूत समाज इसे लेकर एक साथ है. हम पीछे हटने वाले नहीं. 

भाजपा की सफाई
वहीं गुजरात भाजपा के प्रवक्ता आई के जड़ेजा का कहना है कि जीतू भाई के खिलाफ आरोप बेबुनियाद हैं. उनका इससे कोई लेना देना नहीं है. इस मामले में जिसका हाथ था, पुलिस ने नियमानुसार उसके खिलाफ कार्रवाई की है. उन्होंने इस मामले को आगे नहीं बढाने की बात भी की.
35 सीटों पर राजपूतों का वर्चस्व
हालांकि राजपूत सम्मेलन में जब ये कहा गया कि भाजपा को स्थिति की गंभीरता को समझना चाहिए, अन्यथा चुनाव से किनारा कर लिया जाएगा. इस बात से भाजपा बिल्कुल बचाव की स्थिति में आ गई. गुजरात में 35 सीटों पर राजपूतों का वर्चस्व है, लिहाजा अब भाजपा चाहती है कि राजपूतों को न केवल टिकट दिया जाए बल्कि बीच का रास्ता भी निकाला जाए, जिससे राजपूतों के गुस्सा को शांत किया जा सके.

Similar News