गुजरात में विधानसभा चुनाव 2017 प्रस्तावित है और राजनीत में रोज एक न एक नया मोड़ आ रहा है. अभी अभी युवा पटेल नेता हार्दिक पटेल ने यह कहकर गुजरात की राजनितिक माहौल में फिर गरमी भर दी. बीजेपी से कई गुना अच्छी है कांग्रेस!
हार्दिक पटेल ने कहा कि बीजेपी से अच्छी और लोकतांत्रिक है कॉंग्रेस पार्टी. प्रदेश के विकास के लिए बीजेपी को हराना अत्यंत ही आवश्यक है. यह बात उन्होंने एक न्यूज चेनल से कही. हार्दिक पटेल ने यह भी कहा कि राजनीति में अभी नहीं आउंगा लेकिन बीजेपी को हराने के लिए काम करूंगा. बीजेपी को हराकर प्रदेश को विकास के पथ पर ले जाना ही उन जैसे युवाओं का उद्देश्य है.
अभी हाल फिलहाल गुजरात की राजनीत कई मोड़ ले रही है. जबसे गुजरात के तीन युवा नेताओं ने खुलकर कांग्रेस के पक्ष में कम करने की घोषणा की है बीजेपी नेताओं की हवाईआं उड़ गई है. क्योंकि गुजरात मेबं पटेल आंदोलन के बाद लगातार बीजेपी बैकफुट पर आती नजर आरही है. अब इनके साथ आने से कांग्रेस में ख़ुशी की लहर दौड़ गई है. अब गुजरात में कांग्रेस मजबूती के साथ चुनाव लड़ेगी और बीजेपी के समक्ष कड़ी चुनौती पेश करेगी.