बड़ा सवाल रूपाणी जी जबाब दो: ISI के पक्के सबूत होने पर अहमद पटेल गिरफ्तार क्यों नहीं?
गुजरात में ISI को लेकर उठे वबाल पर बड़ा अचम्भा लगता है. प्रदेश के मौजूदा मुख्यमंत्री को प्रदेश में बड़े आतंकी संगठन के रिश्ते एक कांग्रेस के नेता से होने के पक्के सबूत मिल रहा है. इसका खुलासा भी स्वंय मुख्यमंत्री विजय रुपाणी जी खुद कर रहे है. तो कांग्रेसी नेता अहमद पटेल अभी तक गिरफ्तार क्यों नहीं किये गए. या फिर यह एक चुनावी स्टंट खेला गया है.
अभी बीते रोज पत्रकार विनोद वर्मा को छत्तीसगढ़ सरकार के एक मंत्री के खिलाफ सेक्स सीडी उजागर करने के चक्कर में गिरफ्तार कर लिया जाता है. लेकिन खुद राज्य के मुख्यमंत्री को पता है कि फलां आदमी के कुख्यात आतंकी संगठन से सम्बंध है तो अब तक गिरफ्तार क्यों नहीं किये गये. देश की सुरक्षा के साथ यह खिलवाड़ क्यों?
इसका मतलब है देश में चुनाव जीतने के लिए कुछ भी बोला जा सकता है लेकिन उस पर अमल नहीं किया जाएगा. माननीय सुप्रीम कोर्ट से अनुरोध है कि इस तरह की घटना को संज्ञान में लेकर जरुर कुछ निर्देश दिया जाय. ताकि बोलने से पहले सोच समझकर समाज हित में बोला जाय. ऐसा नहीं जो देश हित में नहीं हो. अगर वाकई अहमद पटेल के रिश्ते है तो उन्हें तुरंत गुजरात सरकार को गिरफ्तार कर लिया जाय.