गुजरात के नव निर्वाचित निर्दलीय विधायक जिग्नेश मेवाणी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से एक तीखा सवाल पूंछ लिया है. जिग्नेश ने कहा है कि पीएम मोदी खुद को अंबेडकर का भक्त कहते हैं, दलितों के मामले पर चुप क्यों? यह बात उन्होंने कोरेगांव में दलित उत्पीडन के बाद कही है.
जिग्नेश ने कहा कि पीएम मोदी दलितों के हितैषी होने का लवादा ओढ़कर दलितों के वोट तो लेते है लेकिन उनकी समस्याओं से कोई मतलब नहीं रखते है. यह बात उन्होंने जब उनके खिलाफ महारष्ट्र में उपजे बवाल के बाद कही.
आपको बता दें कि महाराष्ट्र के कोरेगाँव में दलितों के एक कार्यक्रम के दौरान विधयाक जिग्नेश मेवाणी और उमर खालिद के खिलाफ एक FIR दर्ज की गई है. इन पर आरोप है कि भीड़ को भडकाने के लिए इन दोनों ने भडकाऊ भाषण दिए जिससे वहां मामला बिगड़ गया और स्तिथि तनाव पूर्ण हो गई. जिससे पुरे महाराष्ट्र में तनाव फैल गया.