गुजरात सरकार ने आज प्रदेश में नए डीजीपी की नियुक्ति का आदेश जारी कर दिया है. मुख्यमंत्री ने अहमदाबाद पुलिस कमिश्नर के पद पर तैनात आईपीएस अधिकारी आशीष भाटिया को प्रदेश का नया पुलिस महानिदेशक नियुक्त किया है. यह अधिसूचना सरकार द्वारा जारी की गई है.
गुजरात में मौजूदा डीजीपी के रूप में अाईपीएस शिवानंद झा कार्यरत है. मूल बिहार के और 1983 बेच के आईपीएस शिवानंद झा की गुजरात के डीजीपी के रूप में नियुक्ति की गई थी, आज उनका कार्यकाल पूरा हो रहा है. ऐसे में सरकार की नया डीजीपी नियुक्त करना था.
सरकार ने गुजरात कैडर के 1985 बैच के आईपीएस अधिकारी आशीष भाटिया को यह कमान सौंप दी है. आशीष भाटिया इस समय अहमदाबाद पुलिस कमिश्नर के पद पर तैनात है. सरकार ने उन्हें आज हो अपनी नई जिमेम्दारी पर चार्ज लेने का निर्देश दिया है.