बड़ी खबर: रिकाउंटिंग की मांग उठते ही EVM भरी ट्रक पलटी? हार्दिक का आरोप

Update: 2017-12-22 02:36 GMT

गुजरात चुनाव हो चुका है लेकिन आरोप प्रत्यारोपों का दौर अभी भी जारी है. गुरूवार को  पाटीदार अमानत आंदोलन के मुखिया हार्दिक पटेल ने कहा है कि गुजरात चुनाव में ये जीत EVM की हुई है न  किसी भी मॉडल की या किसी नेता की हुई है. उन्होंने आरोप लगाते हुए फोटो भी जारी की और कहा कि रिकाउंटिंग की मांग उठते ही EVM भरी ट्रक पलटी,इस कांड को क्या नाम दे?


हार्दिक ने इस घटना के फोटो जारी करते हुए ये बात कही. रिकाउंटिंग की मांग उठते ही EVM भरी ट्रक पलटी कैसे. इस कांड को क्या नाम दिया जाय. क्या गुजरात के चुनाव में वास्तविक कुछ ऐसा हुआ है जो इनके होश उड़ा रहा है. 



हार्दिक ने एक और बात कही, बोले इस दुर्घटना में पूरी गाडी पलट गई. गाडी में मौजूद सभी EVM चकनाचूर हो गई लेकिन किसी ड्राइवर या गाडी में सवार व्यक्ति को खरोंच तक नहीं आई. आखिर ऐसा क्यों हुआ. 



Similar News