गुजरात चुनाव: 15 दिन की गौरव यात्रा पर आज बिगुल फूंकेगें BJP अध्यक्ष अमित शाह

गुजरात में इस साल के अंत में चुनाव होने हैं। इस बार जहां मोदी गुजरात की राजनीति से प्रत्यक्ष तौर पर बाहर हैं, वहीं अमित शाह भी गुजरात विधानसभा से निकलकर राज्यसभा पहुंच गए हैं। दूसरी तरफ आरक्षण को लेकर पाटीदार समुदाय का विरोध बीजेपी के लिए बड़ी चुनौती बना हुआ है। ऐसे में बीजेपी जीत के सिलसिले को बरकरार रखने के लिए पूरी ताकत झोंकने के मूड में है।

Update: 2017-10-01 06:29 GMT

गुजरात: गुजरात विधानसभा चुनाव के प्रचार का बिगुल फूंकने के लिए बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह रविवार को पहुंच रहे हैं। वह यहां गुजरात गौरव यात्रा की शुरुआत करेंगे, जो प्रदेश में बीजेपी के करीब दो दशक के शासन में हुए विकास के बारे में बताएगी। यह यात्रा करमसद से शुरू होने वाली है, जो लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल का जन्मस्थान है। शाह इस यात्रा की शुरुआत करमसद में सरदार पटेल के घर सरदार गृह पहुंच कर करेंगे। दिन में वह शहर के विद्यानगर रोड पर गुजरात गौरव यात्रा को संबोधित करेंगे। शाह ने ट्वीट किया, 'सरदार पटेल की जन्मभूमि करमसद से बीजेपी की विकास यात्रा गुजरात गौरव यात्रा प्रारंभ होगी।' माना जा रहा है कि बीजेपी इसके जरिए राहुल गांधी की हालिया सौराष्ट्र यात्रा के असर को खत्म करने की कोशिश करेगी, जिसमें उन्होंने पटेलों को लुभाने का प्रयास किया था। 

 1 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक गौरव यात्रा

शाह की गुजरात गौरव यात्रा 1 अक्तूबर से शुरु होकर 15 अक्तूबर तक चलेगी। वे इस दौरान कुल 138 जन सभाओं को संबोधित करेंगे। यात्रा के दो रूट बनाए गए हैं। पहला रूट को गुजरात के डिप्टी सीएम नितिन पटेल और दूसरे रूट को गुजरात भाजपा के अध्यक्ष वघानी लीड करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यात्रा के समापन समारोह में हिस्सा लेंगे।

बता दें कि गुजरात में इस साल के अंत में चुनाव होने हैं। इस बार जहां मोदी गुजरात की राजनीति से प्रत्यक्ष तौर पर बाहर हैं, वहीं अमित शाह भी गुजरात विधानसभा से निकलकर राज्यसभा पहुंच गए हैं। दूसरी तरफ आरक्षण को लेकर पाटीदार समुदाय का विरोध बीजेपी के लिए बड़ी चुनौती बना हुआ है। ऐसे में बीजेपी जीत के सिलसिले को बरकरार रखने के लिए पूरी ताकत झोंकने के मूड में है।

Similar News