दो अलग खबरें, चार विकल्प ,मामला गुजरात का है लेकिन पेचीदा है!

Update: 2020-10-14 16:53 GMT

दो अलग खबरें, चार विकल्प

1. गुजरात के भाजपा विधायक राघवजी पटेल को अदालत ने दंगा और तोड़फोड़ मामले में छह महीने की सजा सुनाई है।

2. गुजरात में तनिष्क के स्टोर को मिली धमकियां, इलाके में पुलिस तैनात। विज्ञापन पर विरोध के बीच गांधीधाम में एक स्टोर के मैनेजर से जबरन माफीनामा लिखवाए जाने की खबर भी है।

(A) इसे राजनीतिक रंग देना हो तो दो और सूचनाएं हैं जोड़ दीजिए

1. 2007 में जब यह घटना हुई तब राघव जी कांग्रेस के विधायक थे.

2. 2020 में जब यह घटना हुई तो देश भर में गुजरात मॉडल लागू

(B) अब अगर पत्रकारिता के साथ राजनीति भी करनी हो तो जोड़ दीजिए

दंगाइयों की पार्टी के राज में एक और स्टोर मैनेजर से जबरदस्ती

(कुछ दिन बाद किसी विपक्षी दल के राज्यसभा सदस्य हो सकते हैं)

(C) अगर भक्ति की पत्रकारिता करनी है

1. पूर्व कांग्रेस विधायक को दंगा और तोड़फोड़ मामले में सजा

2. भाजपा में शामिल होकर भी नहीं बचा दंगाई कांग्रेसी

(D) पूछता है भारत का स्क्रिप्ट लिखना हो तो

क्या दंगाई कांग्रेसी को जेल भेजेगी भाजपा?

Tags:    

Similar News