'मौत के पुल' का CCTV VIDEO, मरने से पहले ऐसे हंस-खेल रहे थे लोग, फिर थोड़ी ही देर में उनकी लाशें उगलने लगी नदी
गुजरात के मोरबी में मच्छु नदी पर बने एक केबल पुल (Cable Bridge) ने सैकड़ों जिंदगियां लील ली हैं| न जाने कितने परिवारों में मातम का हाहाकर मचा हुआ है| वहीं, अब इस केबल पुल के टूटने से पहले इसका एक लास्ट CCTV VIDEO सामने आया है| वीडियो (Morbi Bridge Last VIDEO) ऐसा है कि जिसे देखकर आप थर्रा उठेंगे|
वीडियो में दिख रहा है कि कैसे लोग केबल पुल पर मौजूद हैं और मौज मस्ती कर रहे हैं| वह इस बात से बिलकुल अंजान हैं कि अभी कुछ ही पलों में उनके साथ एक ऐसा भयंकर हादसा होने वाला है| जिसमें तबाही के मंजर के सिवाय और कुछ नहीं होगा| और ऐसा ही हुआ|
देखते ही देखते केबल पुल अचानक ढह (Morbi Bridge Collapse) गया और उसमें मौजूद लोग नदी में समा गए| और इसके बाद फिर जो दिखाई और सुनाई दे रहा था| वह सिर्फ और सिर्फ लोगों की दर्दनाक चीखें थीं, जो कि जिंदगी बचाने की जद्दोजहद में शांत होने का नाम नहीं ले रहीं थीं| वहीं इसी बीच कई जिंदगियां लापता होकर खामोशियों के पहलुओं में भी लिपट चुकी थीं|
मोरबी पुल हादसे में अबतक 190 से ज्यादा लोगों की मौत
आपको बतादें कि, रविवार देर शाम करीब 6.30 बजे मच्छु नदी पर बना यह केबल पुल (Morbi Cable Bridge) टूटा| जिस दौरान यह पुल टूटा उस दौरान पुल पर लगभग 400 लोगों की मौजूदगी थी| पुल टूटने के साथ अधिकतर लोग नदी में जा गिरे| जबकि कुछ लोगों ने जैसे-तैसे अपनी जान बचाई| पर फिर भी एक बड़ी संख्या में लोग नदी के आगोश में थे|
इधर, हादसे (Gujarat Bridge Collapse) के बाद तत्काल NDRF,SDRF ने अपना रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया| वहीं बाद में सेना की भी कई टीमें मौके पर पहुंच गईं| हादसे के बाद से पूरी रात और सुबह तक मच्छु नदी में सर्च ऑपरेशन चलाया गया| इस दौरान 170 से ज्यादा लोगों को बचाये जाने की जानकारी मिली है जबकि 190 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है|
मैनेजमेंट कंपनी पर 'गैर इरादतन हत्या' का केस दर्ज
वहीं, इस भयंकर हादसे (Morbi Bridge Collapse Incident) को लेकर केबल पुल की देखरेख करने वाली मैनेजमेंट कंपनी पर 'गैर इरादतन हत्या' का केस दर्ज किया गया है| कहा जा रहा है कि, मैनेजमेंट कंपनी ने लापरवाही दिखाते हुए पुल पर क्षमता से अधिक लोगों को जाने दिया| इसके आलावा इस पुल और हादसे की जाँच के लिए एक कमेटी भी गठित की गई है| हाल ही में इस पुल की मरम्मत की गई थी| ऐसे में यह भी एक बड़ा सवाल है कि पुल टूटा कैसे?