सीएम रुपानी ने माँगा मुस्लिमों से समर्थन, बीजेपी कार्यकर्ताओं ने लगाया 'अल्लाह-हु-अकबर' का नारा
गुजरात में भाजपा इस बार कांग्रेस से कड़ी चुनौती का सामना कर रही है लेकिन मुस्लिम बाहुल्य खडिया-जमालपुर में गुजरात सीएम विजय रुपानी ने एक कामयाब रोडशो किया,मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार भाजपा सीएम को मुस्लिम बाहुल्य इलाके में हिन्दू इलाको के मुकाबले अच्छा रिस्पोंस मिला है.ख़ास बात ये रही कि सीएम के रोड शो में 'भारत माता की जय' के 'अल्लाह-हु-अकबर' के नारे भी एक साथ गूंजे.
गौरतलब है कि जमालपुर में मुस्लिम समुदाय की आबादी 62 फ़ीसदी के आसपास है लेकिन खडिया में हिन्दू आबादी अधिक है,कुल मिलकर जमालपुर खडिया विधानसभा में हिन्दू और मुस्लिम आबादी बराबर है.सीएम रुपानी का रोडशो जब यहाँ से गुज़रा तो पुरुषो और महिलाए उनको देखने के लिए बड़ी संख्या में निकले.रुपानी ने इस इस अवसर पर मुस्लिमो को संबोधित करते हुए कहा कि अब मुस्लिम समझ गये है,कांग्रेस ने उनका उपयोग सिर्फ वोटबैंक के रूप में किया.
रुपानी की सभा में मुस्लिम समुदाय के चिपास,बोहरा,सरगरा और कई अन्य वर्गो के लोग मौजूद थे.रैली में पहुची समीना चिप्पा ने कहा,"हम बहुत खुश है कि सीएम पहली बार उनके एरिया में आये,हम उम्मीद करते है अब विकास होगा."
आपको बता दे गुजरात में 2002 और 2007 के विधानसभा चुनावों में भाजपा नेता मुस्लिम इलाको में वोट मांगने के लिए जाते ही नही थे. कई नेताओ ने तो कहा भी है कि उन्हें मुस्लिम वोट नही चाहिए लेकिन 2012 से भाजपा ने मुस्लिम इलाको में भी पैठ बनाने की कोशिश की है. इस बार के चुनावों में तो भाजपा की कोशिश है कि कांग्रेस के मुस्लिम वोटबैंक में कुछ सेंध लगाई जाए.
इस विधानसभा में 1.97 वोटर है. जिसमे मुस्लिमो की संख्या 99,000 है. वही हिन्दू समुदाय की आबादी 91,000 के आसपास है. 2012 में इस विधानसभा में भाजपा के भूषण भट्ट ने 6331 वोटो से कांग्रेस उम्मीदवार समीर सिपाई को हरा दिया था. भाजपा की इस चमत्कारिक जीत में निर्दलीय चुनाव लड़े सबीर कबलीवाला का भी खासा योगदान था. कबीर ने निर्दलीय लड़कर तीस हजार वोट हासिल करके कांग्रेस उम्मीदवार की हार सुनिश्चित कर दी थी.