गुजरात में PM मोदी ने कांग्रेस पर साधा निशाना: कांग्रेस में मुझे गाली देने की मची होड़, 'परिवार' को खुश करने के लिए हो रहा ऐसा

पीएम मोदी ने कहा, आप जितना कीचड़ उछालेंगे, कमल उतना ही खिलेगा.

Update: 2022-12-01 07:37 GMT

Gujarat Assembly Election 2022: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात की एक चुनावी सभा में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की 'रावण' टिप्पणी का लेकर कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. पीएम मोदी ने कहा, कांग्रेस में होड़ चल रही है कि कौन मोदी का सबसे बड़ा अपमान करता है. लेकिन एक बात लिख लीजिए, आप जितना कीचड़ उछालेंगे, कमल उतना ही खिलेगा.

पीएम मोदी ने कहा, 'कांग्रेस ने खड़गे को पढ़ा लिखा कर भेजा कि आप मोदी को 100 सिर वाला रावण कहें, इसलिए उन्होंने ऐसा कहा लेकिन वह नहीं जानते कि गुजरात राम भक्तों का राज्य है.' उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेताओं ने इस तरह की बयानबाजी पर खेद नहीं जताया है. 

क्या कहा था खड़गे ने?

बता दें अहमदाबाद के बेहरामपुरा में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए बीजेपी द्वारा नगर निकाय, नगर निगम और विधानसभा तक के चुनाव में पीएम मोदी के नाम पर वोट मांगे जाने को लेकर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सोमवार को तंज कसा था. उन्होंने कहा था, 'क्या मोदी यहां आकर नगरपालिका का काम करने वाले हैं? क्या मोदी आकर यहां मुसीबत में आपकी मदद करने वाले हैं? अरे, आप तो प्रधानमंत्री हो. आपको काम दिया गया है. वह काम करो.'

खड़गे ने कहा, 'वह छोड़कर नगर निगम चुनाव, एमएलए इलेक्शन... एमपी इलेक्शन... चूंकि उनको प्रधानमंत्री बनना है, तो फिरते रहते हैं... लेकिन हर वक्त अपनी ही बात करते हैं. आप किसी को मत देखो, मोदी को देखकर वोट दो. भाई तुम्हारी सूरत को कितनी बार देखना. नगर निगम में भी तुम्हारी सूरत देखना, एमएलए इलेक्शन में भी तुम्हारी सूरत देखना... एमपी इलेक्शन में भी तुम्हारी सूरत...हर जगह...कितने हैं भाई...क्या आपके रावण के जैसा सौ मुख हैं. क्या है?...समझ में नहीं आता मुझे.'

पीएम ने की राज्य सरकार की तारीफ

पीएम मोदी ने कहा कि 2014 से पहले किसी ने नहीं सोचा था कि भारत मोबाइल फोन में इतनी क्रांति लाएगा. 2014 में जब आपने मुझे दिल्ली भेजा था, तब वहां मोबाइल फोन बनाने की दो फैक्ट्रियां थीं, आज 200 से ज्यादा हैं.

रिकॉर्ड तोड़ वोटिंग की अपील

PM मोदी ने जनता से पहले के सभी रिकॉर्ड तोड़ने की अपील की. उन्होंने कहा कि राज्य में एक बार फिर से कमल का फूल खिलना चाहिए. मैं गुजरात का बेटा हूं. इस राज्य ने मुझे जो गुण दिए हैं, गुजरात ने मुझे जो ताकत दी है, जो गुण गुजरात ने मुझे दिए हैं, उन्हीं से अब इन कांग्रेसियों को परेशान कर रहा हूं.

Tags:    

Similar News