कांग्रेस ने गुजरात चुनाव में अपनी पहली सूची जारी की. इस सूची में 71 उम्मीदवार घोषित किये गए है. गुजरात में पहले चरण में 9 दिसंबर को 89 सीटों पर चुनाव होगा. दूसरे चरण में 91 सीटों पर 14 दिसंबर को वोट डाले जायेंगे
कांग्रेस से मिली जानकारी के मुताबिक अभी भी सूची में कुछ बदलाब के संकेत मिल रहे है. लिहाजा अब सूची 1 घंटे बाद आएगी. यह जानकारी ANI न्यूज एजेंसी ने दी है. 1 घंटे में कांग्रेस जारी करेगी उम्मीदवारों की लिस्ट.
The earlier tweet on Congress releasing first list of candidates for Gujarat Election has been retracted. Congress to release final list in one hour. Earlier list was incorrect.
— ANI (@ANI) November 19, 2017