गुजरात चुनाव 2017: कांग्रेस ने 77 उम्मीदवारों की पहली सूची की जारी
Congress released its first list of 77 candidates for GujaratElections
कांग्रेस ने गुजरात चुनाव में अपनी पहली सूची जारी की. इस सूची में 77 उम्मीदवार घोषित किये गए है. गुजरात में पहले चरण में 9 दिसंबर को 89 सीटों पर चुनाव होगा. दूसरे चरण में 91 सीटों पर 14 दिसंबर को वोट डाले जायेंगे.
आपको बता दें कि कुछ देर पहले मिली जानकारी के मुताबिक 71 उम्मीदवारों की घोषणा होनी थी जो अब बढ़कर 77 हो गई है. गुजरात विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस ने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. इस सूची में 77 नाम है.
This is our 1st Candidate list of 77 Candidates for #GujaratElection2017.
— Bharat Solanki (@BharatSolankee) November 19, 2017
Congratulations & Best wishes to all the 77 Candidates. કોંગ્રેસ આવે છે, નવસર્જન લાવે છે! #NavsarjanGujarat pic.twitter.com/C8OCsbTavR
इस सूची में शक्ति सिंह गोहिल का नाम शामिल है. उन्हें मांडवी से टिकट दिया गया है.
182 सीटों वाली गुजरात विधानसभा के चुनावों के लिए दो चरणों में नौ और 14 दिसंबर को वोट डाले जाने हैं. पहले चरण में 89 सीटों पर चुनाव होने हैं.
बीजेपी ने दो चरणों में अभी तक 106 नाम जारी किए हैं. पहली लिस्ट में उसने 70 और दूसरी में 36 उम्मीदवारों का ऐलान किया था.