Gujrat Congress Manifesto: कांग्रेस का घोषणा पत्र जारी, 10 लाख सरकारी नौकरी, 300 यूनिट मुफ्त बिजली किसानों का कर्ज माफ

गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है.

Update: 2022-11-12 07:40 GMT

Gujarat Assembly Election 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है. कांग्रेस ने घोषणा पत्र में कई बड़े वादे किए हैं.घोषणा पत्र में कांग्रेस ने वादा किया है कि किसानों को फसल का उचित दाम दिलाने के लिए कमेटी गठित की जाएगी. किसानों का 3 लाख रुपये तक का कर्ज और बिजली बिल माफ करने का वादा भी कांग्रेस ने किया है. कांग्रेस के घोषणा पत्र के मुताबिक, आम उपभोक्ताओं की 300 यूनिट बिजली फ्री होगी. इसके अलावा कांग्रेस ने हर गुजराती के लिए 10 लाख तक के मुफ्त इलाज का वादा किया है.

कांग्रेस के आधिकारिक हैंडल से ट्वीट किया गया, 'कांग्रेस का हाथ हमेशा किसानों के साथ रहा है. गुजरात के किसानों की दशा सुधारने के लिए, फसल का भाव दिलाने के लिए 'भाव निर्धारण समिति' स्थापित की जाएगी. हम बदलेंगे गुजरात के किसानों के हालात, गुजरात का किसान देगा कांग्रेस का साथ.'


Tags:    

Similar News