वडोदरा में 11 फीट लंबा मगरमच्छ अचानक आया सामने, मचा हड़कंप

आपको बता दें कि गुजरात में कई जिलों में मगरमच्छ पाए जाते हैं.

Update: 2018-07-21 16:06 GMT

वडोदरा : गुजरात के शहर वड़ोदरा के दुमाड गांव में शनिवार की सुवह 10 फीट का मगरमच्छ सामने आया. अचानक मगरमच्छ दिखने से लोगों में हड़कंप मच गया. एनिमल रेस्क्यू ट्रस्ट और फॉरेस्ट विभाग के स्टाफ को मौके पर बुलाया गया. काफी मशक्कत करने के बाद मगरमच्छ को पकड़ा गया.




 आपको बता दें कि गुजरात में कई जिलों में मगरमच्छ पाए जाते हैं. वडोदरा के पास आनंद और खेड़ा जिले में करीब 130 मगरमच्छ हैं. कुछ दिन पहले ही एक मगरमच्छ के बच्चे को भी वडोदरा में रेस्क्यू किया गया था. कई बार भारी बारिश की वजह से विश्वामित्री नदी से मगरमच्छ बाहर आ जाते हैं.

Similar News