स्टाइलिश मूंछ रखने पर दलित युवक को बुरी तरह पीटा, FIR दर्ज

Update: 2017-09-29 07:02 GMT

गांधीनगर : गुजरात की राजधानी गांधीनगर में एक दलित युवक को स्टाइलिश मूंछ रखना भारी पड़ गया। खबर आ रही है गांधीनगर से करीब 15 किलोमीटर की दूरी पर एक दलित युवक को स्टाइलिश मूंछ रखने कारण कथित रूप से ऊंची जाती के लोगों ने उसे बुरी तरह पीटा।

दरअशल गांधीनगर के कालोल तालुका के लिंबोदरा गांव के रहने वाले 24 वर्षीय पीयूष परमार ने शिकायत की है कि 25 सितंबर को उसके साथ कुछ लोगों ने मूंछ को लेकर मारपीट की। पीयूष के मुताबिक, दरबार समुदाय के 3 लोगों को यह पसंद नहीं आया कि दलित समुदाय का युवक मूंछ बनवाए।

वहीं इस मामले में पुलिस ने उत्पीड़न के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। आरोपियों की पहचान मयूर सिंह वघेला, राहुल विक्रमसिंह और अजीत सिंह वघेला के रूप में हुई। मामले की जांच एसपी स्तर के अधिकारी द्वारा की जा रही है।

दर्ज एफआईआर के अनुसार, 'पीयूष परमार, जो गांधीनगर एक निजी फर्म में काम करता है, अपने चचेरे भाई दिगांत महेरिया के साथ गरबा देखकर घर लौट रहे थे। रास्ते में कुछ लोगों ने उन्हें जातिसूचक भद्दी गालियां दीं। पीटा और कहा कि वह मूंछ कैसे बनवा सकता है।'

Similar News