अहमदाबाद: एम्स के निदेशक डॉ रणदीप गुलेरिया ने अहमदाबाद में आज एक बड़ी बात कही है. उन्होंने कहा कि कोरोना को आज भी लोग कलंक मानकर चल रहे है. इस बात से लोंगों को बड़ा डर लग रहा है.
एम्स के निदेशक डॉ रणदीप गुलेरिया ने अहमदाबाद में आज एक बड़ी बात कही है. उन्होंने कहा है कि # COVID19 से अभी भी एक कलंक की तरह जुड़ा हुआ है. कई लोगों आज भी अस्पताल आने और टेस्ट करवाने में डरने लगते है. एक सबसे बड़ा मुद्दा है. चूँकि इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि यदि कोई व्यक्ति पॉजिटिव है और अस्पताल में उसके प्रवेश में देरी हो रही है, तो इससे मृत्यु दर में वृद्धि होती है.
बता दें कि अभी बीते दिनों डॉ गुलेरिया ने कहा था कि अगर इससे डरने का यही हाल रहा तो जून जुलाई में भारत में कोरोना से बहुत ज्यादा मौतें होने की उम्मीद दिख रही है. इससे लोग सावधान रहें. उन्होंने यह बात वाकायदा जागरूक करने के उद्देश्य से मिडिया के सामने भी कही है.