गुजरात के कई इलाकों में महसूस किए गए भूकंप के झटके, कोई हताहत नहीं
दक्षिण गुजरात के कई इलाकों में शनिवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता रिएक्टर स्केल पर 3.7 मापी गई है। हालांकि इस भूकंप से अभी तक किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।
गुजरात : दक्षिण गुजरात के कई इलाकों में शनिवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता रिएक्टर स्केल पर 3.7 मापी गई है। हालांकि इस भूकंप से अभी तक किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।
भूकंप के झटके सूरत, नवसारी, वलसाड़ में भी महसूस किए गए। बताया जा रहा है भूकंप का केंद्र भरुच से 38 किलोमीटर दूर पर था। लोग भूकंप की खबर सुनते ही अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए।
आपको बता दें इससे पहले 2001 में गुजरात के कच्छ और सौराष्ट्र में 7.6 तीव्रता के भूकंप के झटके ने पूरे इलाके को कमोबेश जमींदोज कर दिया था। जिसमें लगभग ढाई हजार से ज्यादा लोग जमींदोज हो गए थे और अरबों की संपत्ति तबाह हो गई थी।