5 हजार करोड़ के घोटाला मामले में ईडी ने आंध्रा बैंक के पूर्व अधिकारी को किया गिरफ्तार
प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गुजरात मनी लॉंड्रिंग मामले में एक और गिरफ्तारी की है। ईडी ने गुजरात के पांच हजार करोड़ रुपए के घोटाले में आंध्रा बैंक के पूर्व निदेशक अनूप प्रकाश गर्ग को गिरफ्तार कर लिया है।
अहमदाबाद : प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गुजरात मनी लॉंड्रिंग मामले में एक और गिरफ्तारी की है। ईडी ने गुजरात के संदेसारा ग्रुप के पांच हजार करोड़ रुपए के घोटाले में आंध्रा बैंक के पूर्व निदेशक अनूप प्रकाश गर्ग को कल शाम में गिरफ्तार कर लिया है।
बैंक ऋण धोखाधड़ी के सिलसिले में यह दूसरी गिरफ्तारी है। संदेसारा ग्रुप पर बैंको से लोन लेकर पैसा हड़पने के आरोप हैं। संदेसारा ग्रुप पर पड़े छापे के दौरान मिली डायरी में आंध्रा बैक के डायरेक्टर गर्ग का भी नाम था। डायरी के मुताबिक 1 करोड़ 52 लाख रूपये गर्ग को दिए गए थे।
जांच के दौरान गर्ग के कोलकाता की शेल कंपनियो में भी पैसा लगाने के बारे में पता चला है। माना जा रहा है कि गर्ग की गिरफ्तारी के बाद कई अहम राज भी खुल सकते हैं और जांच के शिकंजे में कई राजनेता आ सकते हैं।
बता दें ईडी ने इस मामले में पिछले साल नवंबर में दिल्ली के एक कारोबारी गगन धवन के नाम के शख्स को गिरफ्तार किया था। गर्ग को मनी लांड्रिंग रोधक कानून 'पीएमएलए' के तहत गिरफ्तार किया गया है।