सूरत की फैक्ट्री में लगी आग, 2 मजदूरों की मौत, सैकड़ों बचाए गए
tFire Mishap In Gidc Packaging Factory In Surat Labours Died
सूरत में कड़ोदरा के गुजरात औद्योगिक विकास निगम (GIDC) पैकेजिंग फैक्ट्री में आग लगने से बड़ा हादसा हो गया। हादसे में दो मजदूरों के मारे जाने की खबर है। वहीं करीब 125 लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कई मजदूरों ने जान बचाने के लिए पांचवीं मंजिल से छलांग लगा दी। फायर टेंडर्स आग बुझाने में लगे हुए हैं।