गुजरात चुनाव LIVE : पीएम मोदी की माँ पहुंची वोट डालने दूसरे चरण की वोटिंग जारी

Update: 2017-12-14 01:56 GMT

गुजरात में आज दूसरे चरण का मतदान शुरू हो गया है, यह मतदान सुबह 8 बजे शाम पांच बजे तक चलेगा. दूसरे चरण में कुल 851 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे है, जिसमें 782 पुरुष और 69 महिला प्रत्याशी है. 

मतदान को लेकर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मतदाताओं से अपील की है कि अप मतदान में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लें. अधिक अधिक से अधिक मतदान करें और अपनी सरकार चुनें. 

गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए आज 14 दिसंबर को दूसरे चरण की वोटिंग होनी है. चुनाव आयोग की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक 14 जिलों की 93 विधानसभा सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे. मतदान को लेकर चुनाव आयोग की सारी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं.

चुनाव आयोग द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक इस चरण में कुल 2 करोड़ 22 लाख 96 हजार 867 मतदाता हैं. इनमें पुरुष वोटर 1 करोड़ 15 लाख 47 हजार 435 हैं जबकि महिला वोटर 1 करोड़ 7 लाख 48 हजार 977 हैं.


- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माँ वोट डालने पहुँचीं. 

- पूर्व मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल ने किया मतदान 

वोटिंग सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगी. कुल 93 विधानसभा सीटों के लिए 25,558 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. दूसरे चरण के चुनाव में कुल 851 उम्मीदवार हैं. इनमें 782 पुरुष और 69 महिला उम्मीदवार हैं.

9 दिसंबर को हुए पहले चरण के चुनाव में करीब 68 फीसदी मतदान हुआ था. वोटों की गिनती 18 दिसंबर को होगी. इस दिन गुजरात के अलावा हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के भी नतीजे आएंगे.

Similar News