गुजरात चुनाव LIVE: 93 सीटों पर वोटिंग जारी, PM मोदी ने लाइन में लगकर डाला वोट
गांधीनगर : गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे और आखिरी चरण के लिए 14 जिलों की 93 सीटों पर वोटिंग जारी है। इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अहमदाबाद के राणिप क्षेत्र में निशान विद्यालय बूथ पर वोट डालने के लिए पहुंचे और उन्होंने यहां लाइन में लगकर वोट डाला।
पीएम मोदी काफी देर तक लाइन में खड़े रहे। वोट डालने के बाद PM मोदी ने घरों के बाहर और सड़कों पर खड़े लोगों का हाथ हिलाकर अभिवादन किया। इस दौरान वह काफी दूर तक पैदल चलकर भी गए। मोदी को देखने के लिए लोगों में खासा उत्साह था।
वहीं वित्त मंत्री अरूण जेटली ने वेजलपुर तथा भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने नाराणपुरा में मतदान किया। जबकि पूर्व उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी शाहपुर के हिंदी विद्यालय से वोट डालेंगे लेकिन वे अभी पहुंचे नहीं हैं।
इससेे पहले पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने भी वीरमगाम में अपना वोट डाला। वोट डालने के बाद उन्होंने कहा कि इस बार काफी अच्छे परिणाम आएंगे क्योंकि गुजरात की 6 करोड़ लोग अपने भविष्य की फिक्र कर रहे हैं। उन्होंने कहा अभी से सचिवालय के अंदर से सीक्रेट फाइल गायब होनी शुरू हो गई हैं। आधे लोग तो कर्नाटक के चुनाव में लग गए हैं इसका मतलब है कि वो हार मान चुके हैं। वहीं डिप्टी सीएम नितिन पटेल और कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष भरत सिंह सोलंकी ने भी वोट डाला।