नई दिल्लीः गुजरात विधानसभा चुनावों में 6 पोलिंग स्टेशनों पर रविवार (17 दिंसबर) को दोबारा चुनाव होगा. जिन विधानसभा सीटों पर दोबारा चुनाव होना है उनमें वडगाम, वीरमगाम, दस्करोई और सावली शामिल है. आपको बता दें कि वडगाम सीट से दलित नेता जिग्नेश मेवाणी निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं. जबकि वीरामगाम विधानसभा सीट पाटीदार नेता हार्दिक पटेल की गृह सीट मानी जाती है. इन सीटों पर क्यों दोबारा वोटिंग हो रही है यह तो साफ नहीं हो सका है लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि ईवीएम में शिकायतों के चलते चुनाव आयोग ने यह निर्णय लिया है.
Re-polling to be conducted at 6 polling stations in Vadgam, Viramgam, Daskroi and Savli, tomorrow #GujaratElection2017 pic.twitter.com/ag8i4MXLIu
— ANI (@ANI) December 16, 2017
गौरतलब है कि गुजरात में पहले चरण की वोटिंग के दौरान भी कई जगहों से ईवीएम के ब्लूटूथ से अटैच किए जाने की बात भी सामने आई थी. आपको बता दें कि गुजरात में दो चरणों में वोटिंग हुई थी. पहले चरण में 9 दिसंबर को राज्य की 89 सीटों पर वोट डाले गए थे, जबकि 14 दिसंबर को 93 सीटों पर मतदान हुआ था. दो चरणों में संपन्न हुए विधानसभा चुनावों में औसत मतदान प्रतिशत 68.41 रहा. चुनाव आयोग द्वारा जारी अंतिम आंकड़ों के अनुसार 14 दिसंबर को दूसरे चरण में उत्तर और मध्य गुजरात की 93 सीटों के लिए मतदान प्रतिशत 69.99 प्रतिशत रहा. मतदान के पश्चात शुरूआती आकलन 68.70 प्रतिशत दर्ज किया गया था.