गुजरात चुनाव: चार विधानसभा के छह बूथों पर होगा पुनर्मतदान

Update: 2017-12-18 02:08 GMT
नई दिल्लीः गुजरात विधानसभा चुनावों में 6 पोलिंग स्टेशनों पर रविवार (17 दिंसबर) को दोबारा चुनाव होगा. जिन विधानसभा सीटों पर दोबारा चुनाव होना है उनमें वडगाम, वीरमगाम, दस्करोई और सावली शामिल है. आपको बता दें कि वडगाम सीट से दलित नेता जिग्नेश मेवाणी निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं. जबकि वीरामगाम विधानसभा सीट पाटीदार नेता हार्दिक पटेल की गृह सीट मानी जाती है. इन सीटों पर क्यों दोबारा वोटिंग हो रही है यह तो साफ नहीं हो सका है लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि ईवीएम में शिकायतों के चलते चुनाव आयोग ने यह निर्णय लिया है.

गौरतलब है कि गुजरात में पहले चरण की वोटिंग के दौरान भी कई जगहों से ईवीएम के ब्लूटूथ से अटैच किए जाने की बात भी सामने आई थी. आपको बता दें कि गुजरात में दो चरणों में वोटिंग हुई थी. पहले चरण में 9 दिसंबर को राज्य की 89 सीटों पर वोट डाले गए थे, जबकि 14 दिसंबर को 93 सीटों पर मतदान हुआ था. दो चरणों में संपन्न हुए विधानसभा चुनावों में औसत मतदान प्रतिशत 68.41 रहा. चुनाव आयोग द्वारा जारी अंतिम आंकड़ों के अनुसार 14 दिसंबर को दूसरे चरण में उत्तर और मध्य गुजरात की 93 सीटों के लिए मतदान प्रतिशत 69.99 प्रतिशत रहा. मतदान के पश्चात शुरूआती आकलन 68.70 प्रतिशत दर्ज किया गया था.

Similar News