गुजरात में GST का पूरा असर, बीजेपी को 28 % GST काटकर दिलाई जीत, गुजराती भाई पक्का व्यापारी

Gujarati BhaiTraders

Update: 2017-12-20 02:27 GMT

गुजरात चुनाव के परिणाम आ गये. गुजरात में भारतीय जनता पार्टी की सरकार भी बन गई. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की 150 सीटों के ऐलान को जनता ने क्यों नकार दिया यह सवाल बीजेपी के सबसे बड़ा है क्योंकि अब तक अमित शाह अपने प्लस वाले मामले में चार राज्यों में फेल चुके थे, चूँकि गोवा और मणिपुर में जोड़ तोड़ कर सरकार बना ली इससे कुछ साख बनी रही. लेकिन बिहार और दिल्ली में बुरा हाल हो गया. 


बात अब गुजरात की करते है तो गुजरात में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के 150+ सीट का ऐलान कर दिया. चूँकि गुजरात उनका गृह राज्य भी था प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ग्रह राज्य था इसलिए दोनों बीजेपी के सबसे बड़े पुरोधाओं की साख इस चुनाव से जुडी हुई थी. किन्तु जिस तरह से गुजरात के चुनाव ने पल प्रतिपल करवट बदली उससे कांग्रेस ही नहीं बीजेपी में जायदा बैचेनी थी. 


बीजेपी और कांग्रेस दोनों के ही गुजरात राज्य के प्रभारी राजस्थान के रहने वाले थे. लिहाजा दोनों ही भूपेंद्र यादव और अशोक गहलोत की साख भी जुडी थी. लेकिन एक राज्य में दो दो राज्यों के नेताओं के साख जुडी हो तो चुनाव तो बेहद रोमांचक दौर में आ ही जाता है. 


 जनता ने कैसे काटी बीजेपी के सीटों में GST

गुजरात में कुल सीटें =  182

28% GST काटकर =  51

अमित शाह बोले       =  150

जनता ने दे दी कुल सीटें = 150- 51 = 99

तो गुजरात के व्यापारी भाई ने उनको GST की भाषा में ही जबाब दिया है. 

Similar News