निर्दलीय उम्मीदवार और दलित नेता जिग्नेश मेवाणी अपना चुनाव जीत गये है. उन्होंने अपने निकतम प्रतिद्वन्दी बीजेपी उम्मीदवार से 10785 वोटों से बडी बढत कायम कर ली है.
अब जिग्नेश के जीत के साथ ही दलित नेताओं में ख़ुशी की लहर दौड़ गई है. सभी एग्जिट पोलों में लगातार उनकी हार बताई जा रही है.