गुजरात चुनाव के नतीजों से पहले हार्दिक पटेल ने लगाया बड़ा आरोप, बीजेपी के उड़े होश!

गुजरात विधानसभा चुनाव के नतीजे सोमवार को आएंगे। लेकिन नतीजों से पहले पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने..

Update: 2017-12-18 02:02 GMT
नई दिल्ली : गुजरात और हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे सोमवार को आएंगे। लेकिन नतीजों से पहले पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने ईवीएम पर बड़े सवाल उठाए हैं। 

शनिवार देर रात हार्दिक पटले ने ट्वीट कर कहा, 'अहमदाबाद की एक कंपनी के द्वारा 140 सॉफ्टवेयर इंजीनियर के हाथों से 5,000 ईवीएम मशीन को सोर्स कोर्ड से हैकिंग करने की तैयारी हैं।' हार्दिक पटेल और विपक्षी दल कांग्रेस की ओर से इससे पहले भी ईवीएम से छेड़छाड़ की बात कही गई थी। हालांकि चुनाव आयोग ने ऐसी सभी बातों को निराधार करार दिया है। 
अहमदाबाद की एक कंपनी के द्वारा १४० सोफ्टवेर एंजिनियर के हाथों से ५००० EVM मशीन के सोर्स कोर्ड से हेकिंग करने की तैयारी हैं।



 इससे पहले शनिवार को भी हार्दिक पटेल ने ईवीएम में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए ट्वीट किया था, बीजेपी शनिवार और रविवार की रात को ईवीएम में बड़ी गड़बडी करने जा रही है। बीजेपी चुनाव हार रही है, यदि ईवीएम में गड़बड़ी न हुई तो बीजेपी 82 सीटों पर ही सिमट जाएगी।' 





 हार्दिक ने एक और ट्वीट किया और इसके जरिए दावा किया कि बीजेपी ईवीएम में गड़बड़ी कर गुजरात को जीतेगी, लेकिन हिमाचल का चुनाव हार जाएगी ताकि कोई सवाल न उठाए। हार्दिक ने ट्वीट में लिखा, 'गुजरात में बीजेपी की हार का मतलब है उसका पतन। ईवीएम में गड़बड़ी करके बीजेपी गुजरात चुनाव जीतेगी और हिमाचल प्रदेश का चुनाव हारेगी ताकि कोई प्रश्न न करे।'

Similar News