24 घंटे में दूसरी सीडी हुई वायरल, हार्दिक के उड़े होश तो कांग्रेस भी परेशान
अहमदाबाद: गुजरात विधानसभा चुनाव के ऐन पहले सेक्स सीडी के सामने आने के बाद सूबे की राजनीति में आया भूचाल अभी कमजोर भी नहीं पड़ा था कि 24 घंटे के भीतर दूसरी सेक्स सीडी ने राजीनिक माहौल और ज्यादा गरमा दिया है.
इस दूसरी सेक्स सीडी में भी पाटीदार नेता हार्दिक पटेल के होने का दावा किया गया है. सीडी जारी करने वाले अश्विन का कहना है कि उसे पता नहीं है ये सीडी सही है या ग़लत. इस सीडी की सच्चाई की अब हार्दिक पटेल को ये साबित करना होगा.
ताज़ा सेक्स सीडी में एक लड़की और तीन लड़के हैं. सीडी जारी करने वाले अश्विन का दावा है कि तीन लड़कों में एक लड़का हार्दिक है. आपको बता दें कि कल शाल को भी एक सेक्स सीडी जारी की गई थी जिसमें एक पुरुष और एक महिला दिख रही है. सीडी जारी करने वाले ने दावा किया कि जो पुरुष दिख रहा है वो हार्दिक पटेल हैं. हार्दिक पटेल ने उस वीडियो को फर्जी बताया है.
वैसे तो सियासत का सेक्स सीडी से रिश्ता पुराना है, लेकिन इस हथियार का इत्तेमाल तब किया जाता है जब दुश्मन बाजी मार रहा होता है या बड़ा नुकसान करने के करीब होता है. यही वजह है कि सोशल मीडिया पर अनेक लोग कह रहे हैं कि इस सीडी का कोई असर नहीं होगा, लेकिन अनेक ऐसे भी जो यह भी कह रहे हैं कि इसका असर पड़ेगा.