हार्दिक पटेल ने कांग्रेस से दिया इस्तीफा, गुजरात में चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका

गुजरात कांग्रेस के फायरब्रांड नेता और पटेल आरक्षण आंदोलन के अगुआ रहे हार्दिक पटेल बुधवार को कांग्रेस पार्टी के पदों से इस्तीफा दे दिया है।

Update: 2022-05-18 05:31 GMT

गुजरात कांग्रेस के फायरब्रांड नेता और पटेल आरक्षण आंदोलन के अगुआ रहे हार्दिक पटेल ( Hardik Patel ) बुधवार को कांग्रेस पार्टी ( Congress Party ) के पदों से इस्तीफा दे दिया है। पिछले कुछ समय से वह पार्टी आलाकमान से नाराज चल रहे थे। इस बात के संकेत उन्होंने कांग्रेस के उदयपुर चिंतन ( Udaipur Chintan ) में भी दिया था।

हार्टिक पटेल ने इस्तीफे की जानकारी अपने ट्विटर हैंडल पर दी। उन्होंने लिखा, "आज मैं हिम्मत करके कांग्रेस पार्टी के पद और पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देता हूँ। मुझे विश्वास है कि मेरे इस निर्णय का स्वागत मेरा हर साथी और गुजरात की जनता करेगी। मैं मानता हूं कि मेरे इस कदम के बाद मैं भविष्य में गुजरात के लिए सच में सकारात्मक रूप से कार्य कर पाऊँगा।"

Tags:    

Similar News