लालू के जेल जाने के बाद हार्दिक पटेल ने 'थामा' लालटेन, तेजस्वी यादव ने कहा...
पाटीदार अनामत आंदोलन समिति (PASS) के नेता हार्दिक पटेल की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। जिसपर तेजस्वी यादव ने कहा...
गुजरात : पाटीदार अनामत आंदोलन समिति (PASS) के नेता हार्दिक पटेल की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। कई यूजर्स अपनी-अपनी प्रतिक्रिया शेयर कर रहे है। कई यूजर्स ने उनपर झूठ बोलने का आरोप लगाया है।
दरअसल सोशल मीडिया पर हार्दिक पटेल ने ये तस्वीर खुद ही शेयर किया है उसमें वह लालटेन पकड़े खड़े हैं। लेकिन जहां वो खड़े है वहां कथित तौर पर रोशनी होने के बाद भी लालटेन जलाने पर यूजर्स ने उन्हें निशाने पर ले लिया है।
दरअसल हार्दिक पटेल ने रविवार को ट्विटर पर लालटेन के साथ अपनी एक तस्वीर साझा किया और उन्होंने तस्वीर साझा करते हुए लिखा कि 'आज मैं अपने गांव आया हूं। गांव में बिजली चले जाने पर उन्होंने लालटेन जलाकर अंधेरा दूर किया। उन्हें मालूम हो गया है कि लालटेन बहुत काम की चीज है। उनके इस ट्वीट के बाद तेजस्वी यादव ने अपनी पार्टी के चुनाव चिह्न के बारे में दिए गए बयान को आगे बढ़ाया है।
आज मैं अपने गाँव आया हूँ।लेकिन आज गाँव में बिजली चली गई तो मैंने लालटेन जलाई और अँधेरा दूर किया।।बहुत काम आता है लालटेन आज पता चला !! pic.twitter.com/bPV2X5TrK9
— Hardik Patel (@HardikPatel_) December 24, 2017
हार्दिक पटेल के ट्वीट को तेजस्वी यादव ने रीट्वीट करते हुए लिखा कि, 'हार्दिक भाई, नफरतों के खिलाफ मोहब्बत की लालटेन जलाते रहना है। अन्याय के अंधेरों के खिलाफ न्याय का प्रकाश फैलाना है। डटकर लड़ना और लड़कर जीतना है। नौजवान है संघर्ष के सिवाय करना क्या है?'
हार्दिक भाई, नफरतों के ख़िलाफ मोहब्बत की लालटेन जलाते रहना है। अन्याय के अंधेरों के ख़िलाफ न्याय का प्रकाश फैलाना है। डटकर लड़ना और लड़कर जीतना है। नौजवान है संघर्ष के सिवाय करना क्या है? https://t.co/9fQlBkN01Q
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) December 25, 2017
हार्दिक की तस्वीर पर एक यूजर लिखते हैं, 'फोटो खिंचवाने से पहले बल्ब तो बुझा लेते। वहीं एक यूजर्स लिखते हैं, बल्ब कहां जल रहा है। भाई साहब आजकल मोबाइल में फ्लैश भी होता है। ध्यान से देखिए कहीं विकास की तरह आपको बल्ब भी तो नहीं दिखाई दे रहा है। वहीँ एक ने कहा बिजली चली गई। गुजरात मॉडल का क्या हुआ? विकास कहां है?