गुजरात कैडर के IAS PD वाघेला TRAI के चेयरमैन बनाये गये!!

Update: 2020-09-28 15:35 GMT

दिल्ली : गुजरात कैडर के १९८६ बैच के आईपीएस अधिकारी पीडी बाघेला को केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने ट्राई का चेयरमैन नियुक्त किया है. उनकी नियुक्त अभी फिलहाल आज से तय हो गई है. इससे पहले भी कई जिम्मेदारी निभा चुके है. 

इससे पहले पीडी बाघेला फार्मास्टिक्यूल विभाग में सचिव पद की जिम्मेदारी निभा रहे थे. अब आज से उन्हें भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण का चेयरमैन नियुक्त किया गया है. 




 


Tags:    

Similar News