गुजरात में राहुल गांधी 14 वां सवाल, घूम जायेंगे साहब सुनकर कौन है इन दलितों का मसीहा?

Update: 2017-12-12 05:06 GMT

कांग्रेस नव निर्वाचित अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से 14 वां सवाल पूंछा. इस बार का सवाल दलित और ऊना कांड पर है. जिस पर कौन जबाब देही लेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी या मुख्यमंत्री विजय रूपाणी? 


कांग्रेस अध्यक्ष ने अपने 14 वें सवाल पर प्रधानमंत्री पर दलित उत्पीडन पर एक जोरदार हमला बोला है. दलित उत्पीडन ऊना कांड पर राहुल ने पूरा जोरदार सवाल दागा है. लेकिन उनका कहना है कि अब तक किसी सवाल का जबाब नहीं मिला है. 

आज का सवाल 


22 सालों का हिसाब
#गुजरात_मांगे_जवाब

14वां सवाल:

न जमीन, न रोजगार, न स्वास्थ्य, न शिक्षा
गुजरात के दलितों को मिली है बस असुरक्षा

ऊना की दर्दनाक घटना पर मोदीजी हैं मौन
इस घटना की जवाबदेही लेगा फिर कौन?

कानून तो बहुत बने दलितों के नाम
कौन देगा मगर इन्हे सही अंजाम?

Similar News