गुजरात से कांग्रेस को मिली एक बड़ी खुश खबरी, बीजेपी के नहले को दहले से टक्कर

इसके साथ ही गुजरात विधानसभा में कांग्रेस के विधायकों की संख्या बढ़कर 78 हो गई है. चुनाव से पहले भूपेंद्र सिंह खांट कांग्रेस कार्यकर्ता थे.

Update: 2017-12-24 06:42 GMT

गुजरात में मोरवा हदफ सुरक्षित विधानसभा सीट से जीतने वाले निर्दलीय उम्मीदवार भूपेंद्र सिंह खांट शनिवार को कांग्रेस में शामिल हो गए. इसके साथ ही गुजरात विधानसभा में कांग्रेस के विधायकों की संख्या बढ़कर 78 हो गई है.

चुनाव से पहले भूपेंद्र सिंह खांट कांग्रेस कार्यकर्ता थे. विधानसभा चुनाव में भारतीय ट्राइबल पार्टी (बीटीपी) के साथ गठबंधन के कारण कांग्रेस ने यह सीट बंटवारे के तहत बीटीपी को दे दी थी.

इसके बाद खांट ने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर यहां से चुनाव लड़ा था. उन्होंने भाजपा के विक्रम सिंह डिंडोर को 4,000 मतों के अंतर से हराकर यह सीट जीती. बीटीपी उम्मीदवार अल्पेश दामोर तीसरे स्थान पर रहे.

आपको बता दें कि बीते दिन गुजरात में बीजेपी ने एक निर्दलीय उम्मीदवार को बीजेपी में शामिल कर अपनी संख्या में इजाफा किया था. तो कांग्रेस ने नहले का जबाब दहले से दिया है और एक निर्दलीय उम्मीदवार को कांग्रेस में शमिल करा अपनी संख्या में इजाफा कर लिया. 

Similar News